30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों ने ड्राफ्ट जमा करने के बाद भी खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत की

सूर्यगढ़ा : खाद्य सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में पैक्स अध्यक्ष एवं जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के ट्रेनर संजय कुमार ने डीलरों को ई-चलान के माध्यम से खाद्यान्न उठाव के तरीके की जानकारी दी. ताकि उन्हें […]

सूर्यगढ़ा : खाद्य सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में पैक्स अध्यक्ष एवं जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के ट्रेनर संजय कुमार ने डीलरों को ई-चलान के माध्यम से खाद्यान्न उठाव के तरीके की जानकारी दी. ताकि उन्हें बैंक का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़े. बैठक में डीलरों ने जनवरी व फरवरी माह का ड्राफ्ट जमा होने के बावजूद खाद्यान्न उठाव नहीं होने की शिकायत की.

उक्त माह के खाद्यान्न उठाव की मांग की. डीलरों का कहना था कि दो माह का ड्राफ्ट पहले ही जमा लिया जा चुका है. अब तीसरे माह की राशि ई-चलान द्वारा जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. जब तक उक्त दोनों माह का खाद्यान्न उठाव नहीं होगा, वे राशि जमा नहीं करेंगे. डीलरों की मांग थी कि जनवरी एवं फरवरी माह का खाद्यान्न का उठाव अविलंब सुनिश्चित करें या फिर उक्त माह की जमा राशि का समायोजन मार्च महीने में कर दिया जाये. बैठक में सभी डीलर उक्त निर्णय से सहमत हुए. मानुचक गांव के डीलर सुभाष पासवान ने शिकायत की कि उन्हें दिसंबर माह में केवल गेहूं उपलब्ध कराया गया.

जबकि गेहूं के साथ चावल भी उपलब्ध कराया जाना था. दो दर्जन से अधिक डीलरों ने उक्त शिकायत का समर्थन किया. बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एजीएम उमाशंकर सिंह द्वारा खाद्य वितरण पर चर्चा की गयी तथा स्टॉक स्वीकृत करने के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर एएमओ प्रदीप कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर दीपक कुमार, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार, जविप्र से संबद्ध पैक्स अध्यक्ष मीना देवी, डीलर शहनाज बानो, महेंद्र साव, राजकुमार वर्मा, अजय साव, रमेश कुमार, भागवत प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, सुरेंद्र महतो, गीता देवी, कौशल्या देवी, धीरेंद्र महतो, रामाशीष पासवान, राजकुमार चौधरी, नीरज कुमार, देवकी देवी, महमद लाली, उमा सिंह, मुख्तार आलम सहित 50 से अधिक डीलर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें