विरोध. कजरा थाना के राजघाट की घटना, ट्रैक्टर छोड़ भागे भू-स्वामी
Advertisement
जमीन जोतने आये किसानों को आदिवासियों ने खदेड़ा
विरोध. कजरा थाना के राजघाट की घटना, ट्रैक्टर छोड़ भागे भू-स्वामी शनिवार को राजघाट स्थित अपनी खेत जोतने आये पोखरामा के किसानों को वहां बसे आदिवासियों ने खदेड़ दिया. आदिवािसयों के तेवर देख किसान ट्रैक्टर छोड़ वहां से भाग गये. लखीसराय : शनिवार को जब पोखरामा के कई किसान ट्रैक्टर लेकर राजघाट स्थित अपने खेत […]
शनिवार को राजघाट स्थित अपनी खेत जोतने आये पोखरामा के किसानों को वहां बसे आदिवासियों ने खदेड़ दिया. आदिवािसयों के तेवर देख किसान ट्रैक्टर छोड़ वहां से भाग गये.
लखीसराय : शनिवार को जब पोखरामा के कई किसान ट्रैक्टर लेकर राजघाट स्थित अपने खेत जोतने आये तो वहां बसे आदिवासियों ने किसानों को खेत जोतने पर विरोध करने लगे. भू-स्वामी जब अपने खेत हटने के लिए तैयार नहीं हुए, तो आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियार तीर-बीजर के साथ पोखरामा के किसानों को खदेड़ दिया. आदिवासियों के तेवर देख पोखरामा के किसान खेत जोतने के ले गये ट्रैक्टरों को छोड़कर किसी तरह वहां से भाग निकले़
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी प्रेम कुमार राजघाट पहुंचे और मामला को शांत कराया़ इधर, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी राजघाट में पोखरामा के किसानों को खदेड़े जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अंचलाधिकारी प्रेम कुमार वहां पहुंच मामले को शांत कराने के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने सीओ उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब उन्होंने सीओ को फोन किया तो वे मामले को शांत कराकर वहां से निकल गये थे़
सीओ ने दोनों पक्षों को बुधवार को डीएम के सामने उपस्थित होने को कहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement