लखीसराय : जीआरपी पुलिस द्वारा झारखंड के रास्ते किऊल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है़ इसी क्रम में रविवार की देर रात व सोमवार की सुबह दो अलग ट्रेनों में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब की बरामदगी के साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया़ वहीं ट्रेन में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया़ इस संबंध में जानकारी देते हुए
पुलिस निरीक्षक सह किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात जीआरपी जवानों ने 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के साधारण बॉगी से लावारिस अवस्था में एक बैग से 200 एमएल की 450 पाउच देसी मसालेदार शराब तथा रायल स्टेग 375 एमएल की छह बोतल विदेशी शराब बरामद की़ वहीं एक अन्य बॉगी से शराब की नशे में हंगामा कर रहे पटना के नाला रोड निवासी श्रीधर नारायण सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया़
थानाध्यक्ष ने बताया कि वहीं सोमवार की अहले सुबह कोलकता से पटना जाने वाली 13131 अप एक्सप्रेस में सर्च अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया़ जिनके पास से 500 एमएल किंगफिशर कंपनी की 36 बोतल केन बीयर तथा 750 एलएम रायल स्टेग की 7 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर निवासी शिव प्रसाद राय का 26 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार तथा