लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड स्थित सोमर साव मार्केट के एक दुकानदार ने सोमवार की शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद कुछ लोग घरेलू विवाद तो कुछ व्यवसाय में नुकसान से परेशान रहने की बात कह रहे थे. वहीं पिता की दो शादी होने से परेशान […]
लखीसराय : शहर के कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड स्थित सोमर साव मार्केट के एक दुकानदार ने सोमवार की शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद कुछ लोग घरेलू विवाद तो कुछ व्यवसाय में नुकसान से परेशान रहने की बात कह रहे थे. वहीं पिता की दो शादी होने से परेशान रहने की भी बात कही जा रही है.
मृतक गोविंद कुमार अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये. सोमवार की शाम वार्ड नंबर 23 स्थित दुर्गी महाराज गली निवासी महेश साव का 40 वर्षीय पुत्र व कपड़ा व्यवसायी गोविंद कुमार ने अपने कमरे में बंद होकर गले में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली. गोविंद के पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि गोविंद पानी पीने की बात कह अपने
व्यवसायी ने फांसी…
रूम पर गया, काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर तीन चार लोग उसके रूम पर पहुंचे और रूम का दरवाजा तोड़ कर देखा, तो गोविंद फांसी के फंदे से लटका था. गोविंद दुकान के ऊपर दो रूम के मकान में किराये पर रहता था. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कवैया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. वहीं पति की मौत की जानकारी मिलते ही गोविंद की पत्नी मुन्नी देवी सदर अस्पताल पहुंची. रोते बिलखते उसने बताया कि उनके पति बार-बार दुकान मेरी जान ले लेगा की बात कहते थे. इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मृतक गोविंद कुमार के पिता ने दो शादी कर रखी है. इससे उसके घर में विवाद चल रहा था. हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. जांच व लोगों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा.
पिता की हुई थी दो शादी घर में होता रहता था विवाद
व्यवसाय पर भी पड़ रहा था असर