22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस के चल रही खाद की दुकान पर छापा

बिना लाइसेंस के चल रही खाद की दुकान पर छापा

किशनगंज. डीएम विशाल राज के निर्देश पर गुरुवार को खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध ठाकुरगंज प्रखंड में कृषि विभाग, एसएसबी 19वीं बटालियन व संबंधित थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में जियापोखर थाना अंर्तगत बन्दरझुला पंचायत के भट्टा चौक पर दो प्रतिष्ठान में बिना उर्वरक लाइसेंस के अवैध रूप से उर्वरक का व्यवसाय करते हुए पाया गया. उनके द्वारा काफी मात्रा में उर्वरक का भण्डारण कर विपणन किया जा रहा था. तत्काल ही उक्त प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित विभिन्न प्रकार के 180 बैग उर्वरक एवं 88 बाल्टी जाईम तथा 200 पैकेट सूक्ष्म पोषक तत्व जप्त किया. पूछताछ के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये जानकारी के आधार पर अवैध व्यवसाय करने वाले दो आरोपी के विरूद्ध जियापोखर थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 की सुसंगत धारा एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार, एसएसबी 19वीं वाहिनी के कमांडेंट शपंकज यादव,सहायक निदेशक (शष्य) मोहम्मद मिराज, कृषि समन्वयक ठाकुरगंज, धर्मवीर प्रसाद व जियापोखर थानाध्यक्ष शामिल थे. जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने बताया कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी एवं तस्करी को रोकने को ले विभाग से सघन छापेमारी अभियान का निर्देश मिला है. इसी क्रम में कृषि विभाग के पदाधिकारी के साथ टीम गठित कर सभी प्रखंडों में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें