किशनगंज : शादी का झांसा देकर एवं शादी करने के बाद युवती को बेचने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. 29 अप्रैल दिन के करीब 9: 30 बजे अपने विद्यालय के लिए निकली़ 13 वर्षीय दुलेरा खातून को किशनगंज पुलिस ने राजमहल व्यंग डुब्बी झारखंड से मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा कर लाया़ स्थानीय छगलिया बेलवा किशनगंज निवासी मो हुसैन की 13 वर्षीय पुत्री दुलेरा खातून 29 अप्रैल को अपने विद्यालय के लिए निकली थी जिसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लौटी़,
जिसके बाद उसे हर जगह ढूंढ़ने के बाद जब वह नहीं मिली तो नाबालिग के पिता मो हुसैन ने 2 मई को टाउन थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी़ मो हुसैन ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें आस पास से यह जानकारी मिली कि चिलमारी गांव बेलवा किशनगंज के निवासी एहसान की पत्नी बोगी खातून एवं मो सफ्फार के सहयोग से मालदा पश्चिम बंगाल निवासी मो हैलो ने मेरी पुत्री दुलेरा खातून को जबरदस्ती उठा कर कहीं भाग गये, जिसके बाद 2 मई को ही मेरी पुत्री ने मुझे फोन कर यह सूचना दी कि किशनगंज शहर के किसी अज्ञात होटल में मैं बंद हूं एवं मुझे बचाव कह कर फोन काट दिया, जिसके बाद नाबालिग के पिता ने टाउन थाना में मामला दर्ज कराया़