कोचाधामन : मगफिरत की रात शबे-बरात गुरुवार को पूरे प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इबादत के साथ मनाया गया.जहां लोग इस अवसर पर कब्रिस्तान में अगरबत्ती व मोमबती जलाकर रोशनी की व्यवस्था किये वहीं लोग कब्रिस्तान पहुंचकर फातिया खानी कर पूर्वजों की मगफिरत के लिये दुआह मांगी.
इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने कुरान की तिलावत की एवं नफल की नमाज रातभर अदा करते रहे.बताया जाता है कि शबे-बरात की रात मुस्लिम समुदाय लोगों के लिये खास रातों में गिना जाता है. इसी रात से लोग रमजान की तैयारी जुट जाता है.इस रात में कोई बंदा रातभर अल्हा की इबादत कर अपनी गुनाहों से तोबाह करे तो अल्हा पाक उनकी पिछले गुनाहों को माफ कर देते है.