पलासीः प्रखंड के चहटपुर पंचायत अंतर्गत बरहट गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी में पांच परिवार के एक दर्जन घर जल गये. इस अगलगी में एक गाय भी झुलस कर मर गयी.
आग से पीड़ित मो शाहबुद्दुीन, मो आरिफ, मो कारू, मो तैय्यब, मो साजिया के लगभग पांच लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगलगी शुक्रवार देर रात मो शाहबुद्दुीन के पुआल के घर में लगी. देखते ही देखते पांच परिवार का एक दर्जन घर जल गया. मो शाहबुद्दीन का एक गाय सहित घर में रखा कपड़ा, अनाज, बरतन, फर्नीचर आदि जल गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि अगलगी की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. अगलगी की सूचना पर सीओ मौली चौबे ने स्थल निरीक्षण कर सभी पीड़ित परिवारों की सूची कर्मचारी को बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री जल्द उपलब्ध कराने की बात कही.