किशनगंज : तीन माह तक इलाज के बाद भी मां-बाप अपनी बेटी को नहीं बचा पाये. तेलता निवासी मुबारक अली ने केस नंबर 191/17 के तहत अपने दामाद मो लेचू पर मामला दर्ज कराया़ मुबारक अली ने बताया कि तीन माह पूर्व मेरी 20 वर्षीय पुत्री इशर्दी बेगम की शादी में खगड़ा में मो लेचू से करायी थी़ शादी के एक सप्ताह बाद ही मो लेचु मेरी पुत्री के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा तथा इसके दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा़ मेरी पुत्री से मोटरसाइकिल व सोना की मांग करवाने को कहता था़
शादी के एक माह बाद दहेज मांगने के क्रम में मेरे दामाद मो लेचु ने मेरी पुत्री इशर्दी बेगम को जला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया़ उसके बाद सदर अस्पताल से उसे पटना पीएमजीएच में भर्ती करा दिया़ पटना में दो माह तक इलाज करा कर कोई सुधार नहीं हो पाया तो उसे वहां से वापस लाया जा रहा था़ उसी क्रम में मेरी पुत्री ने दम तोड़ दिया़ मुबारक अली ने कहा पढ़ा-लिखा न होने की वजह से उस वक्त थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करवा पाया था़ मृत युवती का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया तथा पुलिस द्वारा अस्पताल में ही युवती के पिता का बयान लिया गया़ पुलिस का कहना है कि मृत युवती के पिता के बयान के आधार पर मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की जायेगी़