जिले के 12 बच्चे होंगे शामिल
Advertisement
गोइंग टू स्कूल का दो दिवसीय रेड कारपेट कार्यक्रम राजगीर में
जिले के 12 बच्चे होंगे शामिल किशनगंज : गोइंग टू स्कूल ऑर्गेनाजेशन के तत्वावधान में 22 से 23 अप्रैल 2017 को इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर राजगीर में दो दिवसीय रेड कॉरपेट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में फिल्ड कॉर्डिनेटर अमित कुमार सिंह ने बताया कि किशनगंज जिला से कुल 12 बच्चे चयनित […]
किशनगंज : गोइंग टू स्कूल ऑर्गेनाजेशन के तत्वावधान में 22 से 23 अप्रैल 2017 को इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर राजगीर में दो दिवसीय रेड कॉरपेट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में फिल्ड कॉर्डिनेटर अमित कुमार सिंह ने बताया कि किशनगंज जिला से कुल 12 बच्चे चयनित हुए है़ं, जिसमें शिप्रा दास, रूपा कुमारी बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, सुंदरम कुमार, कमर फातिमा उत्क्रमित उच्च विद्यालय छतरगाछ, कोमल कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनपुरा, कृति आनंद प्रोजेक्ट किसान गर्ल्स हाई स्कूल सोंथा, मेघा कुमारी, बिपाशा कुमारी, निधि कुमारी गर्ल्स हाई स्कूल बहादुरगंज, फातिमा घनी नेशनल हाई स्कूल किशनगंज, वसीर रहमान रशल हाई स्कूल बहादुरगंज शामिल हैं.
इन बच्चों ने अपने बिज़नेस प्लान बुक विद्यालय के समस्या जैसे कूड़ादान, स्वच्छ पानी, खेल के मैदान आदि के बारे मे बताया है़ साथ ही समस्या के समाधान के बारे में भी अपनी बिज़नेस प्लान बनाया है जिससे उनके विद्यालय के समस्या का समाधान हो और उनका स्कूल सुपर बन जाये.इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से 10000 बच्चों का बिज़नेस प्लान से 101 बच्चे का बिज़नेस प्लान चयनित हुआ है.इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है. फिल्ड कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ये बिज़नेस प्लान बच्चों का हैं और इसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं. इस दल के साथ फिल्ड कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह,नदीम अहमद बच्चों के साथ राजगीर कार्यक्रम में भाग लेने जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement