किशनगंज .मुख्यमंत्री सड़क गाछपाड़ा चौक से कमारमनी तक तीन महीनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. गाछपाड़ा उत्तर टोला में अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक, सीओ रमन सिंह, जदयू विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल हुदा ,मुखिया भुट्टो, सरपंच जफर आलम तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्माणधीन सड़क गाछपाड़ा से अंधवाकोल तक नापी की गयी.
अपीलकर्ता अबु जलील अख्तर, मुजिबुर्रहमान एवं नुर आलम भी उपस्थित है तथा उनके जमीन की भी नापी करके दिखा दिया गया. रोड की जमीन को चिह्नित कर दिया गया तथा उपस्थित मुंशी तथा ठेकेदार को दिखा दिया गया कि चिह्नित निशान के अन्दर ही सड़क निर्माण होगा.
इस प्रकार विवाद का सौहार्दपूर्ण महौल में निराकरण हो गया. मौके पर विधायक मुजाहिद आलम, एसडीएम मो शफीक आलम, जिप उपाध्यक्ष कमरूल हुदा, अब्दुल बारिक चांद, अंचल अधिकारी रमन सिंह, मुखिया भुट्टो, सरपंच जफर आलम, अमीन राजेश, मो सुफयान, मसुद आलम, अबु जलील अख्तर, मोजीबुर्रहमान, नुर आलम आदि मौजूद थे़.