28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल 24 से

हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके रहेंगे ताले विशनपुर : साल 2011 के बाद मानदेय में एक भी पैसे की वृद्धि नहीं किये जाने के विरोध में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. इस क्रम में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन […]

हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके रहेंगे ताले

विशनपुर : साल 2011 के बाद मानदेय में एक भी पैसे की वृद्धि नहीं किये जाने के विरोध में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी. इस क्रम में 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन व 10 अप्रैल को जेल भरो अभियान की शुरुआत करेंगी. यह निर्णय रविवार को प्रखंड के प्लस टू गर्ल्स हाइ स्कूल सोंथा में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी यूनियन के किशनगंज जिला कमेटी की हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष महेरू ने की.
इसमें संघ के पंचायत इकाई की कमेटी के पुनर्गठन की समीक्षा तथा प्रखंड कमेटी पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी. वहीं आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ की अध्यक्ष श्रीमती महेरू ने कहा कि एटक के आह्वान पर पत्रांक 11/ 17 दिनांक 08 मार्च 2017 के तहत सभी प्रखंड सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 24 मार्च 2017 से केंद्र में ताला लगा कर हड़ताल पर रहेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि 27से31 मार्च तक सेविका -सहायिकाओं द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय एवं 02 से 07 अप्रैल 2017 को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं 10 अप्रैल को टाउन हॉल किशनगंज में बैठक के बाद एनएच 31को जाम करते हुए जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा.
यह आंदोलन तब तक चलेगा जबतक हमारी मांगों को बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जायेगा. तब तक जिले की सभी सेविकाएं व सहायिकाएं अनिश्चित कालीन हड़ताल में रहेंगे. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से जनगणना, मनरेगा, पौधरोपण व वृद्धापेंशन जैसे काम कराया जाता है. इसके एवज में कुछ नहीं मिलता है. बैठक में अध्यक्ष महेरू, सचिव निभा कुमारी, कल्पना देवी, विभा रानी सिन्हा, फरखुन्दा नदहद, कुमारी पूनम, बबिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें