27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

कोसी शिक्षक चुनाव. किशनगंज अनुमंडल कार्यालय में 144 मतदाताओं ने डाले वोट किशनगंज : बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2017 का मतदान गुरुवार को चार बजे समाप्त हो गया़ जिले में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सहित सभी प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये थे़ किशनगंज अनुमंडल कार्यालय में कुल 172 वोटरों में […]

कोसी शिक्षक चुनाव. किशनगंज अनुमंडल कार्यालय में 144 मतदाताओं ने डाले वोट

किशनगंज : बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2017 का मतदान गुरुवार को चार बजे समाप्त हो गया़ जिले में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सहित सभी प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये थे़ किशनगंज अनुमंडल कार्यालय में कुल 172 वोटरों में से 144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़, जिसमें 121 पुरुष एवं 23 महिला वोटर शामिल है़ं वहीं किशनगंज प्रखंड कार्यालय में कुल 41 मतदाताओं में 38 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 35 पुरुष और 3 महिला मतदाता शामिल है़ं सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर मतदान का जायजा लिया़ ज्ञात हो कि कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से तीन प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें निवर्तमान विधान परिषद सदस्य डा संजीव सिंह को जदयू, प्रो जगदीश चंद्र भाजपा एवं नितेश कुमार यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है़ं
टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन के कोशी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ कोशी निर्वाचन में कुल तीन उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. महागठबंधन से संजय कुमार सिंह,भाजपा से जगदीश चंद्र वही नितेश कुमार निर्दलीय उमीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. मतदान के लिए बूथ प्रखण्ड कार्यलय में बनाया गया. टेढ़ागाछ प्रखंड में कुल 35 मतदाताओं में 28 मतदान पड़ा. मतदान केंद्र में निर्वाची पदाधिकारी सह दिघलबैंक बीडीओ नर्मेन्द्स्वर झा डीआरडीए डायरेक्टर विधान चंद्र यादव, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल,अनि राजकुमार सिंह, मौजूद थे. चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा को लेकर बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष को मॉनीटिरिंग करते हुए दिखे और मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम था.
बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार,
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को यहां प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र पर विधान परिषद की कोसी शिक्षक निर्वाचन का चुनाव संपन्न हो गया़ जहां कुल 79 में से 75 शिक्षक मतदाताओं ने बैलेट पेपर के जरिये अपना अपना मतदान किया जो 94.94 प्रतिशत के आसपास है़ मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत किशनगंज के बीडीओ ओम प्रकाश ने इस आशय की जानकारी दी एवं बताया कि ठोस सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान पेटी को पूर्णिया प्रमंडलीय कार्यालय के लिए भेज दिया गया़ जहां कल 11 मार्च को पूर्णिया स्थित मतगणना हॉल में मतों की गिनती की जायेगी़ मौके पर दंडाधिकारी के रूप में कोचाधामन के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे़
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार,
बिहार विधान परिषद के लिए कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हो गया. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां कुल 57 में से 50 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे दो महिला वोटर भी शामिल है. निर्वाचन पदाधिकारी ज़फरुल होदा और टेढ़ागाछ बीडीओ सुरेंद्र तांती लगातार मतदान की समीक्षा करते रहे.इस दरम्यान सुरक्षा के भी समुचित उपाय किये गए थे.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में विधान परिषद चुनाव के लिए गुरूवार को पोठिया प्रखंड में कुल 33 मतदाता में 32 मतदाता अपना मत दिया़ स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती प्रखंड मुख्यालय में की गयी थी़ ठाकुरगंज के बीडीओ गनौर पासवान को निर्वाची पदाधिकारी थे़ डीपीआरओ सत्य नारायण मंडल आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें