किशनगंज : केंद्र सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर जिले के बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए. बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि इस हड़ताल में नौ बैंक यूनियंस के कर्मचारी संयुक्त रूप से शामिल हैं.
राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय बैंक हड़ताल का जिला मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड में व्यापक असर देखा गया है. प्रखंड के बैंकों में भी हड़ताल का प्रभाव देखने को मिला, बैंक कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगे और बंद बैंक के बाहर धरने पर बैठ गये. ग्रामीण बैंक के अलावा निजी बैंकों की शाखाएं भी बंद थी. बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव रतन झा, प्रदीप सिंह हड़तालियों के साथ गांधी चौक पर मौजूद थे. हड़ताल में स्टेट बैंक के अलावा सभी राष्ट्रीकृत बैंक एवं ग्रामीण बैंक भी शामिल थे.