28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलेनाथ के साथ नाचते चले बराती

बाबा भूतनाथ शिव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बाबा भोले की बरात निकाली गयी. शिव बरात में बाबा भोले मां पार्वती के साथ रथ पर विराजमान थे. वहीं गणेश, कार्तिक एवं नंदी की जीवंत झाकियों ने बरात की शोभा को और बढ़ा दिया. बड़ी संख्या में भक्तजन बरात के साथ चल रहे थे […]

बाबा भूतनाथ शिव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बाबा भोले की बरात निकाली गयी. शिव बरात में बाबा भोले मां पार्वती के साथ रथ पर विराजमान थे. वहीं गणेश, कार्तिक एवं नंदी की जीवंत झाकियों ने बरात की शोभा को और बढ़ा दिया. बड़ी संख्या में भक्तजन बरात के साथ चल रहे थे

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव बरात आयोजन समिति के सौजन्य से बाबा भोले की बरात निकाली गयी. शिव बरात में बाबा भोले मां पार्वती के साथ रथ पर विराजमान थे. वहीं गणेश, कार्तिक एवं नंदी की जीवंत झाकियों ने बरात की शोभा को और बढ़ा दिया. बरात के साथ पुरुष एवं महिला श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे. रथ पर बाबा भोले पार्वती के साथ अपने गणों के साथ विराजमान थे.

बरात में शिव के संग भूत-पिशाच भी चल रहे थे. बरात भूतनाथ मंदिर से कैलटैक्स चौक, डे मार्केट, फल चौक, गांधी, लौहारपट्टी रोड होते हुए ढेकसरा मंदिर पहुंची. जगह-जगह बारात का भव्य स्वागत किया गया. उधर शिवरात्रि पर्व को लेकर अहले सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना आरंभ हो गया एवं शिवलिंग पर जल अपर्ण करने वालों का तांता लग गया था. हाथों में कच्चा दूध, फूल, बेलपत्र लिए भक्त कतारबद्ध होकर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते देखे गये. इस अवसर पर मंदिरों को काफी भव्य तरीके से सजाया गया था और जगह-जगह भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया था. वहीं शहर में कई जगहों पर भक्ति गीत संगीत एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.

जिसमें उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया और सारा वातावरण भगवान शिव के भक्ति में डूबा नजर आया. वहीं सावन की तर्ज पर कई भक्तों ने बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर घाट से डोंक नदी से जल भर कर पंद्रह किमी भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में जल अर्पण किया. शिवरात्रि को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

कुल मिला कर शहर में शिवरात्रि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. शहर के भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, पीडब्लूडी शिव मंदिर, ढेकसरा शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, तेघरिया शिव मंदिर, रौलबाग शिव मंदिर, रूईधासा शिव मंदिर, सुभाषपल्ली शिव मंदिर, पश्चिम पाली शिव मंदिर, लाइन पाड़ा शिव मंदिर, डे मार्केट शिव मंदिर, धरमगंज शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने अहले सुबह से जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें