किशनगंज : किशनगंज मंडल कारा में बंद अपने बेटे, भाई व पति से मिलने पहुंची महिलाओं के साथ जेल गेट पर तैनात जवान द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है़ स्प्रीट का अवैध धंधा करने के आरोप में जेल में बंद कैदी काशीपुर सिंघिया कुलामनी निवासी अनवार आलम की मां फिरोजा खातून, पत्नी मंजरा खातून एवं 22 वर्षीय बहन नुरेशा खातून ने जेल गेट पर तैनात जवान एमए खान पर आरोप लगाया कि मिलने देने के नाम पर वह रुपये की मांग कर रहा था़
रुपये नहीं देने पर अभद्र व्यवहार किया व गंदी गंदी गालियां दी़ मामले की सूचना जिलाधिकारी तक जा पहुंची़ डीएम पंकज दीक्षित ने फौरन वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर को मौके पर भेजा़ वरीय उप समाहर्ता ने पूरी पड़ताल के बाद कहा कि सप्ताह में दो दिन कैदी से मिल चुके हैं जबकि रजिस्टर के अनुसार ये लोग सप्ताह में कई बार मिल चुकी है़ं इसके अलावे कैदी को जो सामान भिजवाना चाह रहे थे उसमें खैनी, बीडी आदि अंदर नहीं ले जाने देने के कारण इन लोगों द्वारा झूठा आरोप लगाने का मामला प्रतीत होता है़ सभी सामान को चेक कर जरूरी सामान को जेल के अंदर ले जाने की बात कही.