विवाद . अबीर उड़ाने को लेकर हुआ तनाव
Advertisement
प्रशासन व बुद्धिजीवियों ने शांत कराया मामला
विवाद . अबीर उड़ाने को लेकर हुआ तनाव मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद होने के बाद अफरातफरी मच गयी. लेिकन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया. किशनगंज : शुक्रवार की देर शाम को शहर के फल चौक के समीप मूर्ति विसर्जन के क्रम में अबीर गुलाल […]
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद होने के बाद अफरातफरी मच गयी. लेिकन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया.
किशनगंज : शुक्रवार की देर शाम को शहर के फल चौक के समीप मूर्ति विसर्जन के क्रम में अबीर गुलाल उड़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिससे आपसी तनाव बढ़ गया एवं लोगों में अफरातफरी मच गयी. मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. इसी सूचना मिलते ही एसडीपीओ कामिनी बाला, एसडीओ मो शफीक सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंच गये. हालांकि दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों ने भी विवाद को शांत करने में अहम भूमिका निभायी. इस संबंध में डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है.
उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. उन्होंने कहा कि दोषी चिह्नित किये जा रहे है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे देने वालों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी. शनिवार को अहले सुबह से ही फल चौक, सौदागरपट्टी, गांधी चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर पालीवार दंडाधिकारी एवं गश्ती दल को प्रतिनियुक्त कर दिये गये. तनाव को देखते अन्य जिला से भी पुलिस बल को बुला लिया गया था. इसके अलावा जिले के सभी थानाध्यक्षों को जिला मुख्यालय बुला लिया गया था.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि मूर्ति विर्सजन के दौरान बजाये गये डीजे के मालिक को नोटिस भेजा जा रहा है कि बिना इजाजत आपने डीजे कैसे बजाया. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement