तैयारी . 8600 परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये 14 परीक्षा केंद्र
Advertisement
गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर : डीएम
तैयारी . 8600 परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये 14 परीक्षा केंद्र किशनगंज : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 (एसएससी) के संचालन के लिए जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की़ सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित […]
किशनगंज : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 (एसएससी) के संचालन के लिए जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की़ सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. पूरे प्रदेश में लाखों परीक्षार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो रहे है़ं किसी भी स्तर पर परीक्षा संचालन में चूक हुई,
तो इसका असर राज्य स्तर पर होगा़ उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता परीक्षा है़ इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी सरकारी सेवा में आयेंगे़ परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में दिक्कत न हो इसके लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए़ सभी केंद्रों पर पानी आदि की व्यवस्था रहेगी. बैठक में मौजूद एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे़ इसके अलावे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त लगाते रहेंगे़
ज्ञात हो कि एसएससी 2014 परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों के 8600 परीक्षार्थियों के परीक्षा का केंद्र है़ इसके लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ं परीक्षा चार तिथियों में संपन्न कराया जाना है, जिसमें 29 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी एवं 26 फरवरी निर्धारित है़ परीक्षा का समय 11 बजे से 1:15 बजे तक का है़ बैठक में एडीएम रामजी साह, डीइओ मो ग्यासुद्दीन, ओएसडी हिरामुनी प्रभाकर, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, जिला कोषागार पदाधिकारी, बीइओ शौकत अली, बाल मंदिर स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक चंचल गिरी, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक फुलजोंस टोपनो, मारवाड़ी कॉलेज के केंद्राधीक्षक केडी पोद्दार, महिला कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डा वीके नायक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह केंद्राधीक्षक राधिका रमण शर्मा, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह केंद्राधीक्षक अनजर आलम के अलावा अन्य सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे़
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
सेंट जेवियर्स स्कूल 1000
बाल मंदिर एसएस स्कूल 900
एमजीएम मेडिकल कॉलेज 850
इंसान स्कूल 750
महिला कॉलेज 700
बालिका उच्च विद्यालय 700
मारवाड़ी कॉलेज 600
इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय 600
ओरिएंटल पब्लिक स्कूल 500
लाइन उूर्द 500
बेथल मिशन स्कूल 400
सरस्वती विद्या मंदिर 400
नेशनल हाई स्कूल 400
प्रताप मध्य विद्यालय 300
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement