कार्यक्रम . मनायी नेताजी की जयंती, निकाली गयी प्रभातफेरी, स्कूली बच्चों ने लिया भाग
Advertisement
नेताजी के जीवन से युवा लें प्रेरणा
कार्यक्रम . मनायी नेताजी की जयंती, निकाली गयी प्रभातफेरी, स्कूली बच्चों ने लिया भाग किशनगंज : जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. स्थानीय सुभाषपल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 120वां जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर नेताजी स्मारक […]
किशनगंज : जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. स्थानीय सुभाषपल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 120वां जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर नेताजी स्मारक समिति द्वारा सुभाष पल्ली चौक स्थित नेताजी प्रतिमा स्थल व आस पड़ोस के इलाकों की साफ सफाई की गयी तथा प्रतिमा स्थल की फूलों व रंग बिरंगी जगमगाती रोशनी से आकर्षक सज्जा की गयी. प्रात: समिति के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली. आकर्षक रथ पर नेताजी के तैल चित्र को रख कर पूरे शहर का भ्रमण किया गया.
इस दौरान नेताजी अमर रहे के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. वहीं साथ चल रहे बैंड के द्वारा बजाये जा रहे राष्ट्र भक्ति गीतों ने शहर वासियों को राष्ट्र प्रेम से अभीभूत कर दिया. तत्पश्चात प्रात: 9 बजे नेताजी स्मारक समिति द्वारा समारेाह स्थल पर झंडोत्तोलन किया गया तथा राष्ट्र गान गाकर नेताजी व राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गयी. झंडोत्तोलन पूर्व नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने किया. झंडोत्तोलन के पश्चात समारोह स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व उनके द्वारा बताये गये रास्तों पर चलने की शपथ ली. इस मौके पर नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि नेताजी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती श्रद्धापूर्वक मनानी चाहिए. पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर अंग्रेजी सल्तनत की नींव हिलाने में प्रमुख भूमिका निभायी. कठामाठा के पूर्व मुखिया हाजी इजहार अशफी ने कहा कि महापुरुषों की सिर्फ जयंती मना कर सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती है. सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी उनके पदचिह्नों पर चल कर उनके बताएं गए मार्ग को आत्मसात करें. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद शम्सुज्मा पप्पू, तलत आरा, पूर्व अल्पसंख्य आयोग के उपाध्यक्ष प्रह्लाद सरकार, समिति के दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव सुबीर मजूमदार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, इंसान स्कूल के निदेशक सैयद शफा हाफिज आदि ने भी संबोधित किया. जबकि मंच संचालन वार्ड देवेन यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement