21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

किशनगंज/बलिया बेलौन : शिमला काम करने गये बिहार के पांच मजदूरों की माैत दम घुटने के कारण हो गयी. इनमें से तीन किशनगंज व दो कटिहार के रहनेवाले थे. किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत अंतर्गत सतखमार गांव के तीन मजदूरों की मौत होने से पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसर गया. एतवारू के पुत्र […]

किशनगंज/बलिया बेलौन : शिमला काम करने गये बिहार के पांच मजदूरों की माैत दम घुटने के कारण हो गयी. इनमें से तीन किशनगंज व दो कटिहार के रहनेवाले थे.

किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत अंतर्गत सतखमार गांव के तीन मजदूरों की मौत होने से पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसर गया. एतवारू के पुत्र सपन कुमार व देवेन के साथ पोठिया प्रखंड के डुम्मरमनी गांव निवासी एक अन्य मजदूर शिमला में पेंटिंग का काम करते थे. कटिहार के बलिया बेलौन क्षेत्र की चनदहर पंचायत स्थित खाड़ी गांव के मुन्ना राय (20) पिता स्व कैलु राय, रवि कर्मकार (21) पिता भागवत कर्मकार शिमला में कारपेंटर का काम करता था. अचानक मौसम में परिवर्तन के कारण बर्फबारी होने लगी जिससे ठंड बढ़ गयी. सभी ठंड से बचने के लिये कमरे में अलाव जला कर रात में सो गये थे. रूम में धुआं भरने के कारण सभी मजदुरों की मौत दम घुटने से हो गयी. साथियों की ओर से खोज करने पर कुछ पता नहीं चला. पुलिस को सूचना देने
दम घुटने से…
पर फाटक तोड़ कर देखा तो पांचों मजदूर मृत पाये गये. शव को लेकर बुधवार को शिमला से रवाना हुए हैं. शुक्रवार तक पहुंचने की उम्मीद है.
घटना की सूचना मिलने से कुलामनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवलाल दास, पंसस विकास दास, सरपंच प्रतिनिधी मकबूल हुसैन आदि पहंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को किशनगंज लाने की सूचना मिली है. मौके पर अकबर अली, मुश्ताक, प्रेमलाल हरिजन, कमल सिंह मोदक आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया. वहीं चनदहर पंचायत के मुखिया नमीता दास, बादल कुमार दास ने मृतक के परिवार से मिलकर हर संभव सहायता किये जाने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार लाख की राशि दिये जाने की मांग एसडीओ फिरोज अख्तर से की है.
तीन किशनगंज व दो कटिहार के थे रहनेवाले
ठंड बढ़ने पर कमरे में अलाव जला कर सोये थे मजदूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें