23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंजता रहा चहुंओर, हैप्पी न्यू इयर…

नया साल 2017. किशनगंज में रही नव वर्ष की धूम, युवाओं की टोली ने की खूब की मस्ती किशनगंज : नव वर्ष को लेकर रविवार को हरेक जगह धूम रही. नववर्ष का स्वागत सबसे पहले खिली धूप ने भी किया. बुद्धा शांति पार्क, ओद्रा काली बाड़ी, पांजीपाड़ा इकरचल्ला काली मंदिर, महानंदा तट आदि स्थानों पर […]

नया साल 2017. किशनगंज में रही नव वर्ष की धूम, युवाओं की टोली ने की खूब की मस्ती

किशनगंज : नव वर्ष को लेकर रविवार को हरेक जगह धूम रही. नववर्ष का स्वागत सबसे पहले खिली धूप ने भी किया. बुद्धा शांति पार्क, ओद्रा काली बाड़ी, पांजीपाड़ा इकरचल्ला काली मंदिर, महानंदा तट आदि स्थानों पर जबरदस्त भीड़ थी. लोगों ने नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. नया वर्ष, नया समय, नये निर्णय, नये सपने और इन्हें पूरा करने के लिए नया उमंग व उत्साह लिये नौजवान आज के दिन को यादगार बनाने छोटी- छोटी टोलियों में नजदीकी पिकनिक स्पॉटों पर निकल गये. सक्षम लोगों ने जहां इस मौके पर चार पहिया वाहनों को गुब्बारों
व आकर्षक स्लोगनों से पाट उस पर सवार हो बंगाल के नामी गिरामी पिकनिक स्पॉट पर निकल गये. वहीं कई टोलियों ने शहर से सटे स्थित चाय बागान व बागीचों में अपने अपने ढंग से इस दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया. वहीं कई कोचिंग सेंटर के बच्चों ने अपने शिक्षक के संचालन में पिकनिक मनाया.
मध्य रात्रि को डीजे की धुन पर थिरके युवा: वर्ष 2016 की मध्य रात्रि के समय डीजे की धुन पर थिरकते मदमस्तों की टोली व घड़ी के अंदर घूमती सुई ,ज्यों ही घड़ी के तीनों कांटे रात के बारह बजे लंबवत एक दूसरे में समा गये, त्यों ही डीजे का शोर थम गया और शहर का आकाश रंग बिरंगे रोशनियों से जगमगा उठा. लोग एक दूसरे से गले मिल नव वर्ष की बधाइयां देने लगे. वहीं कई लोगों ने दूर बैठे अपने शुभचिंतकों को बधाई देने के लिए मोबाइल का सहारा भी खूब लिया. शनिवार की मध्य रात्रि से जारी बधाइयों का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा.
ओद्रा काली मंदिर में भक्तों ने टेका मत्था
जबकि कई लोगों ने दोपहर बाद सपरिवार बेलुआ स्थित ओद्रा काली मां का दर्शन कर डोंक नदी,महानंदा नदी के किनारे पिकनिक का मजा लिया. वहीं शहर के बीचोबीच स्थित नेहरू शांति पार्क में भी युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जबकि कई स्कूली बच्चों ने अपने घरों की छतों पर ही अपने हाथों से लजीज व्यंजनों का निर्माण कर तथा आपस में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर नये साल का स्वागत किया. इस मौके पर शहर के देवालयों में रविवार प्रात: काल से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
पुलिस दिखी मुश्तैद : नव वर्ष के मौके पर युवाओं की टोलियों द्वारा मचाये जाने जाने वाले उत्पात को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान रविवार की प्रात: से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर डेरा जमाये बैठे थे. बेलुआ व मोजाबाड़ी घाट पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती किये जाने के कारण समाचार प्रेषण तक कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है.
ओद्रा काली बाड़ी व बुद्धा शांति पार्क में बच्चों ने लिया मेला का लत्फ : नेहरू शांति पार्क एवं ओद्रा काली बाड़ी में मेला लगाया था. तरह -तरह के चाट-पकौड़े, जलेबी, गोलगप्पे आदि दुकानें सजी थी.
दिन भर बधाई देते रहे लोग : अपने दोस्तों को नये साल की बधाई देने का क्रम दिन भी चलता रहा. कोई फोन पर तो कोई मिल कर अपनों को बधाई दे रहे थे. वहीं दिन भर नेटवर्क की समस्या से भी लोग दो चार होते रहे, सबसे अधिक इस बार लोगों ने एप्स का सहारा लिया. इस मौके पर कई नये वाल पेपर व इमोशन एप्स पर खास थे. किसी ने वीडियो भेज कर अपने शुभकामनाएं संदेश को अपनों तक पहुंचाया तो किसी ने मैसेज का सहारा लिया.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कई पिकनिक स्पॉट पर दूर-दराज से आये लोगों ने नये साल का लुत्फ उठाया. पश्चिम बंगाल स्थित सोनापुर, इस्लामपुर आदि स्थानों से दर्जनों महिलाएं, पुरुष व बच्चे अलग अलग डोंक नदी के किनारे पिकनिक मनाते देखे गये. बाजे के धुन पर लोग थिरकते देखे गये.
कहीं मनाया पिकनिक, कहीं सैर का मजा, तो कहीं लजीज व्यंजन का लिया आंनद
ओद्रा काली बाड़ी में प्रार्थना करती महिला श्रद्धालु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें