किशनगंज. उत्पाद विभाग द्वारा जिला में कई जगहों पर गश्ती के दौरान छापेमारी की गयी़, जिसमें पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया़ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एमजीएम रोड, टेउसा, मोतीबाग, बलिचुक्का, खगड़ा रामपुर, फरिंगोला एवं बंगाल से सटे कानकी निकट लालबाड़ी में गुप्त सूचना एवं संदेह वाले जगहों पर छापेमारी की़
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि बलिचुक्का से तबरेज आलम, उपासु लाल महलदार को कानकी समीप लालबाड़ी से एवं सुजीत कुमार सिंह, दया राम चौधरी तथा सतानु कुमार सिंह को फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट से शक के आधार पर हिरासत में लिया गया़ सभी की ब्रेथ इनहेलाइजर द्वारा जांच की गयी, जिसमें पांचों व्यक्तियों की शराब पीने की पुष्टि हुई़ साल के आखिरी महीने में भी शराबियों का आंकड़ा 50 से उपर जा चुका है और अभी माह खत्म भी नहीं हुआ है़ नये साल में हमारी टीम शराबियों पर पूरी नजर रखेगी़ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आगामी नये साल में शराबियों को पकड़ने के लिए भरपुर तैयारी कर रही है़