21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज किशनगंज में

किशनगंज : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की देर शाम किशनगंज पहुंचे. उनका कार्यक्रम गुरुवार की सुबह दस बजे से शुरू होगा. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री रूईधासा मैदान में चेतना सभा को भी संबोधित करेंगे. कौशल िवकास केंद्र का उद्घाटन कर बाहर िनकलते सीएम नीतीश […]

किशनगंज : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की देर शाम किशनगंज पहुंचे. उनका कार्यक्रम गुरुवार की सुबह दस बजे से शुरू होगा. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री रूईधासा मैदान में चेतना सभा को भी संबोधित करेंगे.

कौशल िवकास केंद्र का उद्घाटन कर बाहर िनकलते सीएम नीतीश कुमार. देखें पेज 15 भी
लोगों से की
अपील, रहें सचेत
सीएम ने लोगों से सचेत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कानून की अपनी सीमा है. जन चेतना या जन समर्थन किसी चीज को प्राप्त नहीं होगा, तो फायदा नहीं मिलेगा. दूसरे जगहों से शराब लाने वालों पर सख्त कदम उठाया जा रहा है लेकिन लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है. निश्चिंत मत होइये. कुछ लोग दूसरा नशा भी कर सकते हैं. देखते रहिये. इधर-उधर से तो नहीं ला रहे हैं. यदि पिये तो समझाइये. नहीं तो नशा मुक्ति केंद्र में भरती कराइये. नजर रखिये. यह जो जागृति है, इसे निरंतर कायम रखना है. उन्होंने 21 जनवरी को मानव शृंखला में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की. सीएम ने कहा कि यह मानव शृंखला बिहार के एक कोने से दूसरे कोने तक जायेगी. दुनिया का रिकाॅर्ड बनेगा.
लोगों से की…
लक्ष्य है कि दो करोड़ लोग इस मानव शृंखला में शामिल हों. शराबबंदी के पक्ष में 45 मिनट तक पूरे बिहार के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े होंगे. अब तक किसी मांग को लेकर लोग मानव शृंखला बनाते थे लेकिन यह मानव शृंखला पक्ष में होगी. हम कोशिश में हैं कि पूरे मानव शृंखला की तसवीर सेटेलाइट से लें. यह बतायेगा कि बिहार में लोगों में कितनी जागृति होगी. उन्होंने लोगों से मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें