फारबिसगंज : मंगलवार को विषपान के कारण एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विवाहिता डोर्रा थाना ललित ग्राम बलुआ बाजार निवासी सौरभ मिश्रा कि पत्नी 25 वर्षीय अलका मिश्रा ने पारिवारिक कलह की वजह से विषपान कर लिया. इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में भरती कराया.
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि शिवनाथ ठाकुर सदलबल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इधर घटना कि जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन उनके मायके शिश्वा थाना फूलपरास से फारबिसगंज पहुंचे और पुलिस को लिखित आवेदन दिया कि अभी वे घबराये हुए है तथा काफी दूरी तय कर आने के कारण काफी थके भी है. इसलिये अभी शव मृतका के ससुराल वालो को पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिये सौंप दिया जाय. बताया जाता है कि मृतका को दो वर्षीय एक बच्ची भी है. मृतका अपने पति के साथ शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में ही रहती थी.