19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त एसीएमओ के घर से दो लाख की लूट

आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम घटना से दहशत में बुजुर्ग दंपती रानीगंज : मुख्यालय स्थित हसनपुर पंचायत के कलावती नगर में बुधवार को देर संध्या आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने सेवानिवृत्त एसीएमओ के घर पर लूटपाट की गृहस्वामी को पिस्तौल दिखा कर लगभग दो लाख रुपये के गहने, मोबाइल व अन्य […]

आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घटना से दहशत में बुजुर्ग दंपती
रानीगंज : मुख्यालय स्थित हसनपुर पंचायत के कलावती नगर में बुधवार को देर संध्या आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने सेवानिवृत्त एसीएमओ के घर पर लूटपाट की गृहस्वामी को पिस्तौल दिखा कर लगभग दो लाख रुपये के गहने, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिये. लगभग बीस से पच्चीस मिनट तक एसीएमओ के घर पर अपराधियों ने उत्पात मचाया. घटना के बाद बेखौफ अपराधी अपनी बाइक से भाग निकले.
घटना की सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार व एसआइ मो जमील अहमद खान सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एसआइ मो खान के समक्ष पीड़ित गृहस्वामी ने घटना को लेकर बयान दिया. जानकारी अनुसार सेवानिवृत एसीएमओ डॉ गुणानंद साह संध्या लगभग सात बजे घर के दूसरे तल्ले पर बैठे थे. घर का सभी दरवाजा खुला हुआ था. इसी दौरान बाहर के गेट पर खड़े कुछ लोगों ने रोगी दिखाने के नाम पर उन्हें बाहर बुलाया. आवाज सुन कर जैसे ही
वे गेट पर आये अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दिया और अंदर कमरे में बैठा दिया. चिकित्सक ने बताया कि कुल चार की संख्या में आये सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें व उनकी पत्नी मधु रानी देवी को कब्जे में ले लिया. बार-बार पूर्णिया से आये पचास लाख रुपये देने की मांग अपराधियों द्वारा गृहस्वामी से की जा रही थी. डॉ साह ने संबंधित राशि को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की, तो अपराधियों से स्वयं घर की तलाशी ली. लगभग बीस मिनट तक घर के सभी आलमारी बक्सा व अन्य सामानों को खोल-खोल कर देखा. लेकिन रुपये नहीं मिलने की बात गृहस्वामी ने कही. इसके बाद कथित अपराधी गलत सूचना मिलने का हवाला देते हुए डॉ साह की पत्नी के गला में पहना दो तोला सोना का चेन, लगभग दो भर सोना का कंगन,
साठ हजार रुपये की एक हीरा की अंगूठी, एक सोना की अंगुठी, दो मोबाइल व दो घड़ी जबरन लेकर चले गये. मामले को लेकर आधा दर्जन अपराधियों के विरुद्ध रानीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को एएसपी मो कासिम मामले की जांच को ले पीड़ित के घर पर पहुंचे. मौके पर घटना के संबंध में गृहस्वामी से पूछताछ की. एएसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन को लेकर तत्परता से काम हो रहा है. जल्द ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों को सामने लाने की बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें