अपनी बेटी के घर कटिहार जाने के लिए िनकली थी महिला
Advertisement
महिला आठ वर्षीय पुत्र के साथ लापता
अपनी बेटी के घर कटिहार जाने के लिए िनकली थी महिला फारबिसगंज : अपनी बेटी के घर जाने के लिए फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कटिहार जाने के लिए निकली एक महिला अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ लापता हो गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आंबेडकर कॉलोनी निवासी रिंकी […]
फारबिसगंज : अपनी बेटी के घर जाने के लिए फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कटिहार जाने के लिए निकली एक महिला अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ लापता हो गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आंबेडकर कॉलोनी निवासी रिंकी देवी पति योगी मरिक अपने आठ वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ अपनी पुत्री अंजली के घर कटिहार जाने के लिए मंगलवार की सुबह घर से निकली और फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55734 डाउन पर सवार हो गयी. मगर शाम तक वह कटिहार अपनी बेटी के घर नहीं पहुंच पायी.
महिला के पति योगी मरीक ने बताया कि शाम में उसकी पुत्री ने फोन किया की मां कटिहार आने वाली थी क्यों नहीं आयी. तब घर के लोग परेशान हो गये और महिला एवं बालक को खोजना प्रारंभ कर दिया. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी व पुत्र को खुद ट्रेन पर बैठाया था. योगी मरीक ने बताया कि मंगलवार की शाम महिला रिंकी देवी के मोबाइल से एक फोन उनके मोबाइल पर आया. मगर वह कुछ नहीं बोल पा रही थी और डरी सहमी सी लग रही थी.
इधर लापता महिला एवं बालक की खोज में उसके पति योगी मरीक, भाई शंकर मरीक, सूरज मरीक आंबेडकर भारतीय समाज के संस्थापक सह नप कर्मचारी संघ सचिव सूरज कुमार सोनू कटिहार, जोगबनी, पूर्णिया के जीआरपी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. श्री सोनू ने बताया कि रेल पुलिस इस मामले मे कोई साकारात्मक सहयोग नहीं कर रही है. जबकि जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा बुधवार की शाम घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement