किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पिपरीथां इलाके के समीप पड़ोसी देश नेपाल से भटक कर पहुंचे एक जंगली हाथी ने आज एक महिला को कुचलकर मार डाला. वन प्रमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार दास ने बताया कि महिला का नाम सईदा खातून (35) है.
उन्होंने बताया कि इस हाथी ने कल एक वन्यकर्मी बालेश्वर सिंह, जो कि वन्य विभाग में दैनिक वेतनभोगी के आधार पर कार्यरत थे, को बलकाडुबा इलाके में कुचलकर मार डाला था. दिनेश ने बताया कि जिले के नेपाल से सटे कादोगांव, सुरीभिठ्ठा, बिहारटोला, धनटोला, कौरुमणि आदि इलाके में अक्सर हाथी भटक कर आ जाते रहे हैं और गत मार्च महीने में हाथी के एक झुंड ने धनटोला पंचायत के बिहारटोला गांव में एक युवक को कुचल दिया था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन्य इलाका घटकर 274 एकड़ रह गया है, जिसकी वजह से जंगली जानवर भटकते हुए नेपाल के जंगली इलाके से रिहाइशी इलाके में आ जाया करते हैं. ठाकुरगंज अंचल अधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि मृतक के निकटवर्ती आश्रित को अनुग्रह अनुदान के तौर पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.