किशनगंजः विधान पार्षद सह प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि किशनगंज से ही मैं चुनाव लडूंगा. वे शुक्रवार को प्रभात खबर से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि कुछ बयानवीर नेता क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम फैलाने में लगे हैं. वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
श्री जायसवाल ने कहा कि विधान परिषद सदस्य बनाने के लिए पूर्णियां, अररिया व किशनगंज के त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधिगण व पार्टी ने तीनों जिले की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. किशनगंज संसदीय क्षेत्र में तैयारी के लिए हमें पर्याप्त समय मिला है और मैं किशनगंज संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लडूंगा. मैंने आज तक संगठन को सींचने का काम किया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किशनगंज से लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं और किशनगंज की आवाम की दुआओं से जीत मेरी ही होगी. भारतीय जनता पार्टी संगठन में काम करने वाले और जनता के बीच रहने वाले नेता के बारे में बखूबी जानती है. करीब 25 वर्षो से इस क्षेत्र के हिन्दू मुसलिम भाइयों के बीच जाति और धर्म के बंधन से ऊपर उठ कर मुङो उनकी सेवा करने का मौका मिला है.
यही कारण है कि अकलियत समाज के बीच भी मेरी इंसानियत व मानव सेवा की चर्चा होती है. यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुङो असीम प्यार दिया है. भारतीय जनता पार्टी यदि किशनगंज संसदीय सीट पर फिर से जीत दर्ज करना चाहती है तो आम जनता एवं कार्यकर्ताओं की राय लेनी चाहिए.डॉ जायसवाल ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेताओं पर मुङो पूर्ण विश्वास है कि उम्मीदवार के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी.