जिले के जनप्रतिनिधियों ने कहा िक उड़ी के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है कार्रवाई
Advertisement
सेना की कार्रवाई से जिलावासी खुश
जिले के जनप्रतिनिधियों ने कहा िक उड़ी के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है कार्रवाई किशनगंज : भारतीय सेना द्वारा पीओके में बुधवार की देर रात को किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी दलों के राजनेताओं ने एक स्वर से भारतीय सैनिक के इस साहसिक कदम को सलाम कर रहा है. उन्होंने कहा कि उरी में […]
किशनगंज : भारतीय सेना द्वारा पीओके में बुधवार की देर रात को किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी दलों के राजनेताओं ने एक स्वर से भारतीय सैनिक के इस साहसिक कदम को सलाम कर रहा है. उन्होंने कहा कि उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर लिया जो गौरव की बात है.
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष, विप मानवाधिकार समित के अध्यक्ष, विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल ने भारतीय आर्मी के उन जांबाज सिपाहियों को सलाम करता हूं. साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस के लिए बधाई देता हूं. बहादुरगंज के कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि इस समय पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. इस सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई.
उम्मीद है कि इससे पाकिस्तान सुधर जायेगा. कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है. पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर काम करना चाहिए. सेना के इस कदम का हम स्वागत करते है. हम आशा करते है कि पाकिस्तान को इससे सबक मिलेगा और वह अपनी नापाक हरकतों से बाज आ जाएगा.
पूर्व विधायक अवध बिहार सिंह ने कहा कि आज हर देशवासी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व महसूस कर रहा है. बिना कुछ बोले प्रधानमंत्री ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर सका था. उन्होंने कहा कि यह उरी के शहीदों को श्रद्धांजलि है. पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह ने कहा कि उड़ी हमले से भारत में रोष था. प्रधानमंत्री ने कहा कि था कि आंतकी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. पाकिस्तान से हर मुद्दे में बातचीत की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा समाने नहीं आया. सेना के इस कदम का हम स्वागत करते है.
पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश वासी भारतीय सेना पर फर्क महसूस कर रहा है. ऑपरेशन में शरीक सभी जांबाजो को हम सेल्यूट करते है. यह ऑपरेशन भारतीय सेना का हौसला बढ़ाएगी. नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि भारत ने पहली बार पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, जो स्वागत योग्य है. यह ऑपरेश उरी के शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement