किशनगंज : शिक्षक विरोधी नीति व लगातार हो रही वादा खिलाफी के विरोध में शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने रूईधासा मैदान में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया. ज्ञात हो कि जुलाई 2015 में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का सरकार ने निर्णय लिया उसी के साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर तीन माह के अंदर शिक्षकों के सेवाशर्त का निर्धारण करने का निर्णय लिया गया़
परंतु साल भर बीत जाने के बाद भी बिहार सरकार ने सेवाशर्त का संधारण नहीं किया न ही शिक्षकों को ससमय वेतन मिल पाता है और न ही किसी तरह का कोई विभागीय लाभ ही मिल पाता है़ केवल शिक्षा विभाग द्वारा समय समय पर नये नये फरमान जारी कर शिक्षकों को अपमानित एवं प्रताड़ित किया जाता है़ जिससे क्षुब्ध होकर नियोजित शिक्षकों ने राज्य संघ के आह्वान पर शिक्षक दिवस को अपमान दिवस मनाते हुए स्थानीय रूईधासा मैदान में शिक्षा मंत्री
का पुतला दहन कर सरकार को अपना विरोध जताया़ साथ ही चेतावनी दी जल्द ही शिक्षकों की समस्त समस्याओं का निदान करे़ सेवा शर्त निर्धारण न होने पर पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा़ जिसके लिए शिक्षा विभाग जिम्मेवार होगा़ इस मौके पर जिला सचिव रागीबुर रहामन, अरूण ठाकुर, नियाज अख्तर, प्रमोद पांडेय, गौतम सिंह, बदर आलम, मोहसीन अनवर, राजकुमार, राजीव मोदक, संजय कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.