22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मित्रों ने सुनायी व्यथा कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारी व परिवहन मित्र ़

किशनगंज : बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ के बैनर तले सोमवार को परिवहन मित्रों ने एक सेमिनार का आयोजन किया़ छह सूत्री मांगों के समर्थन में परिवहन मित्र कामगार संघ के इस कार्यशाला में संघ के राज्य स्तरीय संघ के पदाधिकारी शामिल हुए़ सेमिनार में मौजूद ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आरके […]

किशनगंज : बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ के बैनर तले सोमवार को परिवहन मित्रों ने एक सेमिनार का आयोजन किया़ छह सूत्री मांगों के समर्थन में परिवहन मित्र कामगार संघ के इस कार्यशाला में संघ के राज्य स्तरीय संघ के पदाधिकारी शामिल हुए़ सेमिनार में मौजूद ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आरके लखमान ने कहा कि परिवहन मित्र के सहयोग से आम जनता को बेहतर सेवा मिलताहै़ वहीं सरकार को राजस्व वसूली में भी सहायता प्राप्त होता है़

संघ के अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि संपूर्ण राज्य में परिवहन विभाग में राजस्व वसूली में परिवहन मित्र का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है़ फिर भी परिवहन मित्र भयादोेहन के शिकार हो रहे है़ उन्होंने कहा कि अगस्त 2015 में परिवहन आयुक्त के समस्तीपुर डीटीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन मित्रों के 26 सदस्यीय मंडल के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई थी़ जिसमें उन्होंने परिवहन मित्रों को लाइसेंस निर्गत करने का आश्वासन दिया था़ परंतु अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है़

उन्होंने कहा कि परिवहन मित्रों को वैधानिक दर्जा देते हुए लाइसेंस निर्गत करने को लेकर पटना, वैशाली एवं भगालपुर डीटीओ एवं पटना सहित दो अन्य जिलों के एमवीआई की गठित कमेटी किया गया है़ मांगों के संबंध में बताया कि परिवहन मित्र को वैधानिक दर्जा दिया जाये, परिवहन मित्र को परिवहन कार्यालय के पास बैठने हेतु जगह आवंटन किया जाये, परिवहन मित्र को जीवन बीमा, बैंक राजस्व, रेल,

पासपोर्ट, कार्यालय एजेंट की तरह परिवहन मित्र को कानूनी अधिकार दिया जाये, परिवहन मित्र को परिचय पत्र निर्गत कर वर्दी का प्रावधान किया जाये, वाहन मालिकों का प्रतिनिधि बन कर कार्य करा रहे परिवहन मित्र का संबंधित आरोप बिना शर्त वापस लिया जाये एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार पटना प्राधिकार पत्र आरटीपीएस सत्य प्रतिशत लागू हो़ इस मौके पर चुनन सिंह, अंजू झा,चंचल मिश्रा, प्रकाश दास, संजय कुमार, श्याम गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें