28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघलबैंक की सड़कों पर बह रहा पानी

बाढ़. पल पल बढ़ रहे नदियों के जलस्तर से लोगों में भय का माहौल व्याप्त कई महत्वपूर्ण सड़के पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया़ दिघलबैंक : नेपाल के पहाड़ी इलाका समेत सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश का असर रविवार को दिखा़ जब […]

बाढ़. पल पल बढ़ रहे नदियों के जलस्तर से लोगों में भय का माहौल व्याप्त

कई महत्वपूर्ण सड़के पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया़
दिघलबैंक : नेपाल के पहाड़ी इलाका समेत सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश का असर रविवार को दिखा़ जब प्रखंड की कई महत्वपूर्ण सड़के पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया़
ये सड़के हुई प्रभावित
हरूवाडांगा-सिंघिमारी, धनतोला गंधर्वडांगा, तुलसिया, बीबीगंज, टप्पू-तालगाछ सड़के जहां बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गयी वहीं गंधर्वडांगा ढुबरी मार्ग पर भट्ठा के समीप कटाव का खतरा मंडरा रहा है़
इन गांव में जल प्रलय
खौंसी टोला, अठगछिया पंचायत का आधा हिस्सा और धनतोला, सतकौआ, पत्थरघट्टी का अधिकांश इलाका बाढ के पानी में डूबा है़ दूसरे प्रखंड में भी दिखेगा असर.दक्षिण की दिशा में बढ़ रहे पानी का असर कुछ घंटों के बाद बहादुरगंज-कोचाधामन और किशनगंज प्रखंड में दिखा सकता है विकराल रूप़
इन जगहों पर है राहत शिविर
प्राथमिक विद्यालय तालबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसबाड़ी, मध्य विद्यालय कामत और ग्वाल टोली में सरकारी राहत शिविर चलाया जा रहा है़ जहां लोगों के भोजन की व्यवस्था है़
सरकारी भवन में घुसा बाढ़ का पानी
पौआखाली ़ मेची, महानंदा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी के कारण पूरा इलाका पानी-पानी भर आया है. तातपौआ पंचायत सरकार भवन सहित अन्य कई गांवों में नदी का पानी तीन से पांच फीट तक घुस आया है़ गौरीचौक के आसपास इलाके में नदी के पानी ने कोहराम मचा दिया है़ पौआखाली,भौलमारा, कादोगांव, खारुदह, बरचौन्दी, भोगडाबर, बंदरझुला डुमरिया आदि पंचायतों के सैकडों गांव बाढ़ से तबाह है़ लोगों के सामने खाने-पीने और सर छुपाने की समस्या खड़ी हो गई है़ जिला प्रशासन बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने को लेकर सक्रिय हैं ़
छतरगाछ : लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण महानंदा एवं डोंक नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रही है. जिससे नदी किनारे बसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली दोनों नदियों डोंक तथा महानंदा के जल स्तर में वृद्धि होने से लोग काफी भयभीत है. केंद्रीय जलायोग तैयबपुर के सहायक मोहन लाल उरांव ने बताया कि महानंदा नदी की जल स्तर में सुबह से ही लगातार वृद्धि हो रही है. शाम छह बजे नदी का जल स्तर वार्निंग लेवल को पार कर गयी है. इधर महानंदा नदी किनारे बसे लोगों में चिंता बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें