दिघलबैंक : प्रखंड के 16 पंचायतों के सभी घरों में बिजली की स्थिति का मोबाइल फोन के जरिए सर्वेक्षण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है़ बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया़ बीडीओ श्री झा ने बताया कि इस कार्य के लिये प्रखंड के सभी इंदिरा आवास सहायकों एवं सभी पंचायत रोजगार सेवकों को लगाया गया है़ कुल 18 लोगों की टीम है़ मंगुरा और अठगच्छीय पंचायतों में दो-दो लोग सर्वे कार्य में लगे हुए हैं,
बाकी अन्य पंचायतों में एक-एक कर्मी को लगाया गया है जो तीन माह में लगभग 45000 घरों का विद्युत सर्वे करेंगे़ कार्य प्रारंभ के 15 दिनों के अंदर 2100 परिवार का सर्वे करते हुए ऑन लाइन डाटा अपलोड किया जा चुका है़ सहायक सैयद फातेह रजा ने बताया कि इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जायेगा़