ठाकुरगंज : जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम का नागरिक अभिनंदन गुरुवार को ठाकुरगंज में किया गया़ जैन धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर जिला परिषद अध्यक्ष का स्वागत किया़ इस दौरान उमड़ी भीड़ से उत्साहित रुकैया बेगम ने लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया . साथ ही जिले में विकास को गति देना अपनी प्राथमिकता बताया़ इलाके के विकास के अपने एजेंडे को सामने रखते हुए वे स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के नियमित परिचालन जैसे आम जन के उपयोगी कार्यों पर गंभीर दिखी़ वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
बहादुरगंज विधायक तौसिफ आलाम ने जिले के विकास को अपना पहला उदेश्य बताते हुए की जिले में धर्मनिरपेक्ष दलों के मजबूत गठबंधन के कारण आज साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण है और हमें इसे बनाये रखना है़ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ठाकुरगंज विधानसभा से अपने बड़े भाई फैयाज आलम की हार की टीस उनके भाषण में दिखी़ इस दौरान उन्होंने फैयाज आलम को कर्मठ और जनहितेषी बताते हुए कहा की भले ही पिछले चुनाव में वे यहां से हार गये, लेकिन अब नए रूप में वे आपकी सेवा के लिए मौजूद रहेंगे. वही पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष फैयाज आलम ने कहा की वे पूर्व से इलाके की रहनुमाई करते रहे है
और जन सेवा ही उनका ध्येय है. फैयाज आलम पिछले कई वर्षो से इलाके में काफी सक्रीय रहे है़ उन्होंने जिला परिषद चुनाव के दौरान रहे अपने विरोधियों पर तीखा हमला करते हुए कहा की उनकी पत्नी को हराने के लिए जिले के सारे नेता पार्टी लाइन से हटकर एक मंच पर आ गये. इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष इन्तखाब आलम उर्फ बबलू, मुखिया प्रतिनिधि ताहिर आलम , समिति सदस्य शहनवाज उर्फ कल्लू , मंसूर आलम आदि भी मोजूद थे. वही मंच सञ्चालन जहागीर आलम ने किया़