गरम सब्जी में गिरने से बच्ची घायल
इफ्तार के लिए पकाया जा रहा था पकवाना
किशनगंज : सोमवार की दोपहर लगभग चार बजे विशनपुर के केसर आलम के घर जब इफ्तार की तैयारी के लिए पकवान पकाया जा रहा था़ उसी दौरान केसर आलम की दो साल की नन्हीं बेटी तमन्ना प्रवीण खेलते हुए गरम सब्जी की हंडी में मुंह के बल गिर गयी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी़ बच्ची का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है़चिकित्सकों ने बताया कि घाव गंभीर तथा उम्र कम होने के कारण इलाज में परेशानी हो रही है़