किशनगंज : सोमवार की सुबह किशनगंज जिला न्यायालय में तीन साल से चल रहे मर्डर केस की सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया़ तीन साल पहले को पुनित राम ने अपने ही पिता चंदु राम को चाकू मार कर उनकी हत्या कर वहां से फरार हो गया था़ चंदु राम की हत्या के बाद पुनित राम के खिलाफ थाना में कांड संख्या 350/13 पर मामला दर्ज हुआ़ फरार आरोपी पुनित राम को पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी तीन साल तक जेल में रहा तथा अदालत में मामले की सुनवाई चलती रही़ सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक सत्य नारायण प्रसाद व अतिरिक्त लोक अभियोजक प्रणव कुमार ने अपनी अपनी दलील सतेंद्र पांडे एडीजे दो के समक्ष रखी. दोनों पक्षोंक की बहस सुनने के बाद अवर जिला व सत्र न्यायाधीश टू सतेंद्र पांडे ने आरोपी को आजीवन कारावास तथा 10 हजार जुर्माना की सजा सुनायी़