किशनगंज : जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए रूकैया बेगम ने 11 मत प्राप्त कर जीत हासिल की़ वहीं उपाध्यक्ष पद पर पूर्व जिप अध्यक्ष कमरूल होदा नौ मत प्राप्त कर काबिज हुए. नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष रूकैया बेगम बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम की भाभी व पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम की पत्नी है. अध्यक्ष पद के रेस में दूसरे नंबर पर रहे पूर्व मुखिया सह समाजसेवी मो शाहिद
आलम की बहू फरहत फातमा को 9 मत प्राप्त हुआ. जबकि उपाध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन किया. उपाध्यक्ष के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे अबु कैसर को दो व तीसरे स्थान पर पूर्व जिप अध्यक्ष मो तसीरउद्दीन की पत्नी को मात्र एक वोट से संतोष करना पड़ा, जबकि एक मत रद्द हो गया. उपाध्यक्ष पद की दावेदार पूर्व जिप अध्यक्ष की पत्नी सायरा बानो प्रस्तावक एवं समर्थक का भी वोट हासिल नहीं कर सकी़