आयोजन . रक्तदान से बच सकती हैं कई जिंदगियां : डॉ वंदना
Advertisement
82 जवानों ने किया रक्तदान
आयोजन . रक्तदान से बच सकती हैं कई जिंदगियां : डॉ वंदना बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के अलावा लोगों की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. इसे रक्तदान कर जवानों ने साबित किया. किशनगंज : मंगलवार को बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर किशनगंज में रक्तदान शिविर लगाया गया़ […]
बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के अलावा लोगों की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. इसे रक्तदान कर जवानों ने साबित किया.
किशनगंज : मंगलवार को बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर किशनगंज में रक्तदान शिविर लगाया गया़ शिविर का आयोजन 109वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की देख-रेख में हुआ़ शिविर का उद्घाटन सदर अस्पताल की डॉ वंदना ने फीता काट कर किया़ जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि रक्त दोबारा बन जाता है़
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे रक्त देने से अगर किसी मरीज की जान बच जाये तो यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात होगी़ जवान
देश की सीमाओं पर अपनी ड्यूटी के अलावा रक्तदान के लिए भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है़ं शिविर में सेक्टर मुख्यालय किशनगंज के 109वीं, 121वीं, 139वीं, 146वीं एवं 167वीं वाहिनी के करीब 82 जवानों के अलावा मुख्य आरक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता व उनकी पत्नी नीतू गुप्ता ने रक्तदान किया़ इस मौके पर 109वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा संजीव कुमार, द्वितीय कमाल अधिकारी उप कमांडेंट शैलेंद्र शर्मा, मनीष त्रिपाठी, द्गिपाल सिंह रावत,
संदीप सिंह, महेंद्र कुमार, सहायक समादेष्टा मुकेश कुमार धाकड़ व सीमा सुरक्षा बल अस्पताल के डॉ प्राण कुमार, डॉ जेएन सिंह व सअनि फार्मा लखविंदर सिंह, मुख्य आरक्षक तेजवीर सिंह व अन्य कर्मी उपस्थित थे़ इस मौके पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ आरपी सिंह, डॉ एनके प्रसाद, डॉ एस कुमार, मो नाहिर आलम, अभिषेक अजय व राजीव पांडेय मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement