किशनगंज : पद कार्यपालक सहायक अर्थात कंप्यूटर ऑपरेटर का, पर, विडंबना देखिये जिसे कंप्यूटर का भी ज्ञान नहीं है और कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में शून्य अंक मिले हैं उसका भी नाम मेधा सूची में शामिल है़ जिला प्रशासन ने कार्यपालक सहायक पद के लिए विगत शनिवार को जो मेधा सूची जारी की है. उससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि मेधावी अभ्यर्थियों का गला घोंटा गया है़ यह कहना है पूर्व विधायक सिकंदर सिंह का.
उन्होंने कहा कि अजब परीक्षा का गजब परिणाम है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का निर्माण समाहरणालय में, परीक्षा भी समाहरणालय ने ली और कॉपी की जांच भी समाहरणालय में हुई और परिणाम जो आया वो सबके सामने है. अब आश्चर्य तो यह है कि इस गड़बड़ झाले की जांच भी समाहरणालय के पदाधिकारी कर रहे हैं तो फिर प्रतिभावान अभ्यर्थियों को न्याय कहां से मिलेगा. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की एसआइटी द्वारा की जांच करायी जाये एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाये.