भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाजपा नेता हरि राम अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया
Advertisement
सूबे में कानून व्यवस्था खत्म : शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाजपा नेता हरि राम अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया किशनगंज : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर जाने के क्रम में भाजपा नेता हरि राम अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार […]
किशनगंज : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर जाने के क्रम में भाजपा नेता हरि राम अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में फिर से जंगल राज स्थापित हो गया है. आये दिन बिहार में हत्या, लूट की घटनाएं होती रहती है.
उन्होंने कहा कि एम्स को लेकर यहां के स्थानीय सांसद किशनगंज वासियों को गुमराह कर रहे है. अभी तक तय नहीं है कि किशनगंज में एम्स की शाखा खुलेगी. बिहार सरकार एम्स के लिए 26 जिलों से जमीन की सूची मांगी है उसके बाद तय होगा कहां एम्स स्थापित होगा़एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है़ कांग्रेस के 60 साल के घोटाले तथा मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया़ उन्होंने कहा कि बिहार के तथा कथित टॉपरों ने यहां की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
यह स्पष्ट है कि जोड़तोड़ कर अच्छे अंक दिलानेवाले के लिए सरकारी संरक्षण में शिक्षा माफिया सक्रिय है. नीतीश सरकार किसी भी घटना को रोकने के बजाय घटना घटित हो जाने पर कार्रवाई का झूठा भरोसा दिलाती है. इस मौके पर विधान पार्षद सह प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिराम अग्रवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement