ठाकुरगंज : मतगणना के तीसरे दिन भी मतगणना केंद्र के बाहर बवाल जारी रहा़ सोमवार शाम को फिर हुए बवाल में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद केंद्र पर तैनात दंगा निरोधक दस्ते और एस एस बी ने लाठिया भांजी़ घटनाक्रम के बाबत बताया जाता है की सोमबार को साईकिल लेकर केंद्र में घुस रहे अंचल गार्ड राजेन्द्र पासवान पर बाहर खड़े लोगो ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया़ जिसके बाद कल कि घटना से सचेत प्रसाशन ने पहले ही दंगा निरोधक दस्ते और एसएसबी की तैनाती कर रखी थी़
सभी ने मोर्चा सभाल लिया और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया़ घटना के बाद उपसमाहर्ता रामाशंकर अंचलाधिकारी मो इस्माइल और विशेष रूप से तैनात किए गए इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने भीड़ को शांत किया़ बताते चले इस घटना में अंचल गार्ड राजेन्द्र पासवान की साईकिल भी गायब हो गई जो देर रात तक नहीं मिली़
घटना के बाद मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति नियंत्रण में बतायी जाती है़ इसके पूर्व रविवार रात को हुए बवाल के बाद एसडीपीओ कामनी बाला के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकला़ वही प्रखण्ड मुख्यालय के बाहर लगी दुकानों को हटा दिया गया था़