21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज मतगणना केंद्र पर झड़प व पत्थरबाजी

ठाकुरगंज : मतगणना के तीसरे दिन भी मतगणना केंद्र के बाहर बवाल जारी रहा़ सोमवार शाम को फिर हुए बवाल में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद केंद्र पर तैनात दंगा निरोधक दस्ते और एस एस बी ने लाठिया भांजी़ घटनाक्रम के बाबत बताया जाता है की सोमबार को साईकिल लेकर केंद्र में घुस रहे अंचल […]

ठाकुरगंज : मतगणना के तीसरे दिन भी मतगणना केंद्र के बाहर बवाल जारी रहा़ सोमवार शाम को फिर हुए बवाल में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद केंद्र पर तैनात दंगा निरोधक दस्ते और एस एस बी ने लाठिया भांजी़ घटनाक्रम के बाबत बताया जाता है की सोमबार को साईकिल लेकर केंद्र में घुस रहे अंचल गार्ड राजेन्द्र पासवान पर बाहर खड़े लोगो ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया़ जिसके बाद कल कि घटना से सचेत प्रसाशन ने पहले ही दंगा निरोधक दस्ते और एसएसबी की तैनाती कर रखी थी़

सभी ने मोर्चा सभाल लिया और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया़ घटना के बाद उपसमाहर्ता रामाशंकर अंचलाधिकारी मो इस्माइल और विशेष रूप से तैनात किए गए इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने भीड़ को शांत किया़ बताते चले इस घटना में अंचल गार्ड राजेन्द्र पासवान की साईकिल भी गायब हो गई जो देर रात तक नहीं मिली़

घटना के बाद मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति नियंत्रण में बतायी जाती है़ इसके पूर्व रविवार रात को हुए बवाल के बाद एसडीपीओ कामनी बाला के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकला़ वही प्रखण्ड मुख्यालय के बाहर लगी दुकानों को हटा दिया गया था़

एसएसबी ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह
पाठामारी ़ एसएसबी 19 वीं वाहिनी के जवानो ने सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया. जवानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर बाइक सवारों को रोक कर वाहन चलाने के नियम की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया़ खासकर बाइक समय चलाते समय हेलमेट, जूता पहनने एवं ट्रीपल लोडिंग से परहेज करने की सलाह दी. इस मौके पर सहायक सेनानायक पीएलएन राजलू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें