ठाकुरगंज : पंचायत चुनाव की मतगणना में पारदर्शिता बरतने की मांग लोजपा नेता सह पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने जिलाधिकारी से की है़ प्रखंड में होने वाली मतगणना में गड़बड़ी के पुराने इतिहास को देखते हुए पंचायत चुनाव की मतगणना में सावधानी बरतने की मांग की है़ पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है कि मतगणना निष्पक्ष हो और इसके लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए़
प्रभावशाली लोगों द्वारा मतगणना को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए टेबुल को सीसीटीवी के दायरे में लाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन से कई बिंदुओं पर कदम उठाने की मांग की़ उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि यह सुनिश्चित हो कि मतगणना कार्य में लगे कर्मी मतगणना के दौरान अवैध मतपत्रों एवं वैध मतपत्रों की छटाई अच्छे से करे़ मतगणना के क्रम में गिनती के पश्चात कम मतपत्र पाये जाने पर शिकायत कर्ता
की शिकायत पर संज्ञान ले न कि उस पर बल प्रयोग करे़ मतगणना में दूसरे प्रखंड के कर्मियों की तैनाती हो़ इन मामलों को अभी से संज्ञान में लिया जाये तो मतगणना के बाद का विवाद नहीं रहेगा़