पौआखाली : पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को पौआखाली में छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ़ पैकपाड़ा मध्य विद्यालय, पांचगाछी उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदि मतदान केंद्रों पर नोंक झोंक की छिटपुट घटनाएं हुई है़ लेकिन कुल मिला कर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ़े सभी वरीय पदाधिकारी दिन भर मतदान केंद्रों पर गश्त लगाते दिखे़ शुरूआती दौर में सुबह सुबह मतदाता चाय नाश्ता के बाद मतदान केंद्रों तक पहुंचे ही थे
कि बारिश की झमाझम ने उन्हें करीब एक घंटे तक मतदान करने से रोक दिया़ किंतु जैसे ही आसमान साफ हुआ मतदान तेजी से शुरू हो गया़ इसके बाद तो दिन भर मौसम आंख मिचौली खेलना रहा और मतदाता उत्साह से भर कर मतदान करते रहे़ पौआखाली, रसिया, भौलमारा, मालीनगांव, बंदरझुला, डुमरिया आदि पंचायतों में मतदान का प्रतिशत करीब साठ के आसपास होने की संभावना है़
सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की कतार पुरूषों के मुकाबले लंबी दिखी़ वहीं वृद्ध महिलाएं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना नहीं भूली़ डुमरिया पंचायत में भी प्रत्याशी समर्थकों और चुनाव कर्मियों में नोंक झोंक के बाद मामला शांत हुआ़देना भी जरूरी है़