किशनगंज : गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से ज्ञान रथ निकाला गया़ जिसमें युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के 3200 साहित्य पुस्तक मौजूद थे़ इसका उद्देश्य जन जन तक इससे मानव जीवन को ज्ञानवान बनाने के उद्देश्य से इस रथ को प्रत्येक सप्ताहिक निकालने का प्रयोजन है़ आचार्य श्री का […]
किशनगंज : गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से ज्ञान रथ निकाला गया़ जिसमें युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के 3200 साहित्य पुस्तक मौजूद थे़ इसका उद्देश्य जन जन तक इससे मानव जीवन को ज्ञानवान बनाने के उद्देश्य से इस रथ को प्रत्येक सप्ताहिक
निकालने का प्रयोजन है़ आचार्य श्री का कहना है कि वर्तमान युग के समस्त समस्याओं का समाधान हेतु यह साहित्य रचा गया है़ साहित्य के अध्ययन से जीवन के हर समस्या का निदान पाया जा सकता है़
इस दौरान योग गुरू रविराज, अनित आर्या, सुदामा, पंडित मनीषजी, बलरामजी, हरिश्चंद्र, राकेशजी, पवन जैन, प्रभातजी, अनिल प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे़
सीमा पर शराबी गिरफ्तार
गलगलिया ़ सीमावर्ती बंगाल से शराब पीकर ठाकुरगंज के तरफ आ रहे एक शराबी को कुर्लीकोट थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ जानकारी देते हुए कुर्लीकोट थानाध्यक्ष रत्नेश जमादार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी राजू लाल महतो पिता यमुना महतो ग्राम मिर्चाइबाड़ी थाना सहायक जिला कटिहार का निवासी है़
गुप्त सूचना के आधार पर शराबी को पिपरीथान चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार शराबी को जांचोपरांत उत्पाद अधिनियम के तहत केस नंबर 15/16 दर्ज कर जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष रत्नेश जमादार ने बताया कि शराबी पिपरीथान चौक के समीप हो हल्ला कर रहा था़