किशनगंज : शहर के महावीर मार्ग में खुली सरकारी शराब दुकान का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. शराब दुकान को अविलंब बंद करने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि महावीर मार्ग में जो शराब की दुकान खोली गयी है वो एक घनी रिहायशी वाला इलाका है और इसके निकट ही गुरुद्वारा, जैन मंदिर, हनुमान मंदिर भी स्थित है.
ज्ञापन में कहा गया है कि आश्चर्य की बात है कि इस परिसर का चयन शराब दुकान के लिए कैसे कर लिया गया. साथ ही शराब दुकान खुल जाने के कारण शराब खरीदारों का तांता लगा रहता है. इससे महिलाओं एवं बच्चों के अलावा गुरुद्वारा तथा जैन मंदिर आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के लोगों ने दुकान उक्त जगह पर बंद कर अन्यत्र ले जाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वाले महिलाओं में पुष्पा साहा, अनु जैन, सीमा गुप्ता, कमल दर्वे, नीमा देवी तथा अन्य महिलाएं शामिल है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सरदार ज्ञानी सिंह, सरदार गुरूनाम सिंह, ज्ञानी त्रिलोक व अन्य शामिल हैं.