देशी शराब की बोतलों को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट करते मजदूर
Advertisement
46 हजार लीटर देशी शराब किया गया नष्ट
देशी शराब की बोतलों को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट करते मजदूर प्रशासनिक व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया देशी शराब को नष्ट किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बिहार स्टेट वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में 46 हजार लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के […]
प्रशासनिक व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया देशी शराब को नष्ट
किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बिहार स्टेट वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय परिसर में 46 हजार लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध अभियान के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राकेश रंजन की उपस्थिति में उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने देशी शराब की बोतलों को नष्ट कर शराब को बहा दिया.
नष्ट करने के लिए देशी शराब की मात्रा काफी होने के कारण बोतलों को जमीन पर रख कर उस पर ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट किया गया. मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नष्ट किये जा रहे शराब 6 लाख रुपये मूल्य का है. मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि रात्रि दस बजे के बाद देशी शराब की भट्ठियों में बचे शराब को भी नष्ट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले ही देशी शराब भट्टी को शराब का आवंटन बंद कर दिया गया था.
जिसके कारण संभवत: भट्टियों में बचे हुए शराब की मात्रा कम है. इसके अलावे विदेशी शराब को भी जब्त करने की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement