27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षय रोग से मुक्ति के लिए व्यापक प्रयास आवश्यक : डा शिव

किशनगंज : विश्व को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सबको मिलजुल कर सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा. डोर टू डोर जाकर समाज में जागरूकता लानी होगी एवं जमीनी स्तर पर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना होगा.ये बातें शहर के प्रसिद्ध श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ तथा एमजीएम मेडिकल के एसोसिएट प्रो […]

किशनगंज : विश्व को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सबको मिलजुल कर सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा. डोर टू डोर जाकर समाज में जागरूकता लानी होगी एवं जमीनी स्तर पर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना होगा.ये बातें शहर के प्रसिद्ध श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ तथा एमजीएम मेडिकल के एसोसिएट प्रो डा शिव कुमार ने गोष्ठी में कही. विश्व यक्ष्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा शिव कुमार ने कहा कि हर साल 24 मार्च को हम विश्व यक्ष्मा दिवस मनाते है और इस बार डब्लूएचओ का थीम है कि यूनाइट टू इंड टीबी.

उन्होंने कहा कि सन 2035 तक विश्व को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. देश भर में करीब बारह लाख टीबी के नये मरीज प्रतिवर्ष जांच में सामने आते है. वहीं विश्व में करीब 2़7 लाख टीबी मरीज मौत के मुंह में समा जाते है. जिसमें बच्चों की संख्या काफी अधिक रहती है. डा शिव कुमार ने कहा कि जागरूकता की कमी टीबी के मरीजों की बढ़ोतरी के पीछे के साथ कुछ मामलों में चिकित्सक भी जिम्मेवार होते है. उन्होंने बताया कि पलायन भी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसमें टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टीबी के मरीजों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करा रही है

और यहां डॉट केंद्र मात्र सदर अस्पताल में ही है. उन्होंने बताया कि सीमांचल के कटिहार, पूर्णिया, फारबिसगंज, मधेपुरा सहित इस्लामपुर से भी लोग इलाज के लिए जिला पहुंचते है. डा शिव कुमार ने बताया कि एक तिहाई मरीज को जांच नहीं हो पाती है क्योंकि वह केंद्रों तक या डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रयास से हम विश्व को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें