किशनगंज : जमियते अहले हदीश हिन्द (सलाह) के राज्यस्तरीय कमेटी के गठन को लेकर रविवार को स्थानीय लाइन पाड़ा नेशनल स्कूल के समीप मदरसा में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया जमियते अहले हदीश के सदर शेख सलाउद्दीन मकबूल ने की. इसकी मौजूदगी में सर्व सम्मति से बतौर प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर रशीद मजहरी को चुन लिया गया. इसके लिए महासचिव सेफुल्लाह मक्की पटना और कोषाध्यक्ष नियाज अहमद, फुलबारी, पटना को चुन लिया गया.
इसमें प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष व महा सचिवों ने भाग लिया. इसमें मुख्य रूप से से मो मोबीन आलम फूलवारवी, हाजी फखरूद्दीन मौजूद थे. जबकि मंच संचालन इनातुल्ला इसलाही ने की. उधर किशनगंज के मौलाना अब्दुर रशीद के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी.