उपद्रवियों पर करें कार्रवाई
Advertisement
समीक्षा . पंचायत चुनाव व होली को लेकर डीएम ने की बैठक
उपद्रवियों पर करें कार्रवाई होली व पंचायत चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को ले एक समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी के कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने कहा विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. किशनगंज : होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. त्योहार के दौरान […]
होली व पंचायत चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को ले एक समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी के कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने कहा विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
किशनगंज : होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. त्योहार के दौरान कोई भी विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करें तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. ये बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही. वे शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में होली, पंचायत चुनाव एवं मद्य निषेध अभियान के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में डीएम ने कहा कि शराबबंदी लागू होने से ठीक पहले होली एवं पंचायत चुनाव होना है. जिसके कारण शराब का सेवन करने वाले लोग अधिक से अधिक शराब का सेवन करेंगे. उन्होंने कहा कि होली के दौरान बंदी से पहले ही लोग शराब जमा करने लगते है. लोग कम से कम शराब का कंजक्शन हो इसका पूरा ख्याल रखें. डीएम ने कहा कि जिले की सीमा से सटे बंगाल के क्षेत्र में जहां अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जाता हो उन स्थानों का पता कर बंगाल पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर उन्हें ध्वस्त करें. डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों क ो लुभने के लिए होता रहा है.
मतदान तिथि से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण शराब बंदी तो लागू हो जायेगा. परंतु पूर्ण शराबबंदी प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी तरह के प्रयास किये जाये. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मद्य निषेध में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन जांच की जाये. अवैध शराब निर्माण व बिक्री की सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कार्रवाई करें. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन, सभी थानों के थानाध्यक्ष, बीडीओ एवं सीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement