Advertisement
दौड़े पुलिस जवान किया पौधरोपण
किशनगंज : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी श्री रंजन ने कहा कि पुलिस सप्ताह मनाने का उद्देश्य पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाना है और […]
किशनगंज : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी श्री रंजन ने कहा कि पुलिस सप्ताह मनाने का उद्देश्य पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाना है और हमें अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के प्रति जागरूक रहना है. उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अनुकूल परिस्थिति में कार्य करना सामान्य बात है लेकिन विपरीत परिस्थिति में जो पूरी निष्ठा के साथ कार्य को अंजाम दे वही बिहार पुलिस की पहचान है.
कार्यक्रम का संचालन कर रही एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि 1962 में पुलिस सप्ताह का शुभारंभ किया गया था. पुलिस सप्ताह के अवसर पर एसपी ने कबूतर उड़ा कर शांति और भाईचारे का पैगाम दिया. इसके साथ ही उन्होंने पौधरोपण भी किया.
जवानों ने लगायी दौड़
पौधरोपण के पश्चात जवानों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन परिसर से गांधी चौक तक हुए दौड़ प्रतियोगिता में आरक्षी बैच संख्या 312 यशवंत कुमार प्रथम, आरक्षी बैच संख्या 279 टॉनी द्वितीय एवं आरक्षी बैच संख्या 376 जितेंद्र कुमार सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विजेता तीनों प्रतिभागियों को गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर एसपी श्री रंजन ने मेडल एवं उपहार स्वरूप प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमश: तीन हजार, ढाई हजार एवं दो हजार रुपये के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को एक एक टी शर्ट प्रदान किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद मनीष जालान के अलावे सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement